Patna: बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर तेज़ी से काम चल रहा है। मेट्रो के पहले चरण के अलावा, ग्रीनफिल्ड फोरलेन भी जल्द ही तैयार होगा। इसी सिलसिले में पटना साहिब से जेपी गंगा पथ तक एक नया फोरलेन संपर्क मार्ग बनाने का फैसला लिया गया है, जिसे रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है। यह प्रोजेक्ट 2019 में प्रस्तावित हुआ था, जिसमें पुरानी रेल पटरी और 18.54 एकड़ जमीन का उपयोग किया जाएगा। अब रेलवे ने इस प्रोजेक्ट के लिए 14.38 एकड़ जमीन देने की अनुमति दी है। इसके बदले, बिहार सरकार रेलवे को वीर कुंवर सिंह पार्क की 4.80 एकड़ जमीन और 98.24 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी।
पटना के लोग लंबे समय से इस एलिवेटेड रोड के निर्माण का इंतजार कर रहे थे। अब पटना साहिब से जेपी गंगा पथ तक फोरलेन संपर्क मार्ग के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। इस एलिवेटेड रोड से कंगन घाट, दीदारगंज, गाय घाट और दीघा जेपी सेतु क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी। यह रोड अटल पथ के तर्ज पर बनाए जाने का प्रस्ताव है, जिससे न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि पटना की सुंदरता में भी इजाफा होगा।
हालांकि, दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य पहले से चल रहा है, लेकिन जेपी गंगा पथ से पटना साहिब तक का काम रेलवे बोर्ड की मंजूरी का इंतजार कर रहा था। अब बोर्ड ने मंजूरी दे दी है, और जल्द ही इस मार्ग पर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस एलिवेटेड रोड के बनने से यात्री बिना किसी जाम, रुकावट या परेशानी के दीदारगंज, गाय घाट, कंगन घाट और दीघा जेपी सेतु तक आसानी से पहुंच सकेंगे।