नई दिल्ली:ऑटो प्रमुख मारुति सुजुकी इंडिया जनवरी 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की योजना बना रही है, जो कि वैरिएंट के आधार पर होगी। कंपनी ने कहा कि बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा उसे बाजार पर डालना पड़ सकता है।
मारुति सुजुकी ने अपने बयान में कहा कि हालांकि कंपनी लगातार लागत को अनुकूल बनाने और ग्राहकों पर असर को न्यूनतम करने का प्रयास कर रही है, लेकिन बढ़ती लागत को देखते हुए कुछ प्रभाव बाजार पर डाला जा सकता है।
मारुति सुजुकी अकेली कंपनी नहीं है जिसने कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। अन्य भारतीय वाहन निर्माता भी वैश्विक कमोडिटी कीमतों में वृद्धि, कच्चे माल पर बढ़े आयात शुल्क और सप्लाई चेन में रुकावटों के कारण बढ़ी हुई लागत का सामना कर रहे हैं, जिसके चलते कई कंपनियां 2024 की शुरुआत में कीमतें बढ़ाने का विचार कर रही हैं। टाटा मोटर्स ने इस साल अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतें दो बार बढ़ाई हैं।
इससे पहले, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी मॉडल रेंज के लिए कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से लागू होगी, और कंपनी ने कहा कि इसके तहत कुछ मॉडलों की कीमत में 25,000 रुपये तक का इज़ाफा होगा। हुंडई के प्रमुख मॉडल जैसे क्रेटा, वेन्यू, ग्रैंड i10 NIOS, वर्ना और अन्य पर यह बढ़ोतरी लागू होगी।