Nationalist Bharat
EntertainmentJOBखेल समाचारटेक्नोलॉजीनौकरी का अवसरब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिविविधशिक्षास्वास्थ्य

भाजपा छोड़ फिर AAP में शामिल हुए सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू

भाजपा छोड़ फिर AAP में शामिल हुए सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू

नई दिल्ली: भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू ने फिर से आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली। पार्टी कार्यालय में मनीष सिसोदिया और विधायक कुलदीप की मौजूदगी में बिट्टू ने पार्टी जॉइन की। सिसोदिया ने कहा कि बिट्टू के आने से पार्टी के विकास कार्यों को और गति मिलेगी।

सिसोदिया ने यह भी बताया कि बिट्टू केजरीवाल की शिक्षा, स्वास्थ्य और शासन की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं। उनका अनुभव पार्टी को और बेहतर कार्य करने में मदद करेगा।

Advertisement

सुरेंद्र पाल बिट्टू निगम पार्षद और तिमारपुर विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं। 2017 में वह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे, लेकिन पार्टी में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी नहीं मिली, जिसके बाद 2020 में उन्होंने बीजेपी जॉइन की। 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्हें बीजेपी से टिकट मिला, लेकिन आम आदमी पार्टी के दिलीप पांडे से हार गए। अब वह फिर से आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं।

यह माना जा रहा है कि बिट्टू को तिमारपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी का टिकट मिल सकता है, खासकर दिलीप पांडे के चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा के बाद। आम आदमी पार्टी जॉइन करने के बाद बिट्टू ने कहा कि राजनीति में इतने सालों के अनुभव के बाद उन्हें यह महसूस हुआ कि केवल आम आदमी पार्टी ही आम जनता की असल जरूरतों को समझती है। वह पूरी मेहनत से पार्टी के साथ मिलकर काम करेंगे।

Advertisement

Related posts

महंगाई,रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ तथा महिलाओं के लिए न्याय और अधिकारों की रक्षा के लिए आंदोलन तेज होगा-मीना तिवारी

मध्यप्रदेश: रीवा में ट्रेनी विमान मंदिर के गुंबद से टकराया, पायलट की मौत

cradmin

साम्राज्यवादी चीन द्वारा तिब्बत की स्वतंत्रता एवं संप्रभुता पर हमला बर्दाश्त योग्य नहीं

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment