दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच पोस्टर वार छिड़ गया है, जहां दोनों दल पोस्टरों के जरिए एक-दूसरे की कमियां उजागर करने में लगे हुए हैं।
भाजपा का “मकड़जाल” पोस्टर
शनिवार को भाजपा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए एक पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर में केजरीवाल को स्पाइडर मैन के रूप में दर्शाया गया, जहां उनका आधा चेहरा स्पाइडर मैन जैसा दिख रहा है और उनके चारों ओर कथित घोटालों का “मकड़जाल” दिखाया गया है।
पोस्टर में शराब घोटाला, मोहल्ला क्लीनिक, हवाला, सुरक्षा, राशन, पैनिक बटन, शीशमहल, दवाई, दिल्ली जल बोर्ड, क्लासरूम और सीसीटीवी घोटाले का जिक्र किया गया है। भाजपा ने इस पोस्टर के साथ कैप्शन दिया, **”केजरीवाल के घोटालों का मकड़जाल”।**
आप का “पुष्पा स्टाइल” पलटवार
भाजपा के इस पोस्टर के जवाब में आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अरविंद केजरीवाल का एक नया पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर में केजरीवाल को फिल्म “पुष्पा” के अंदाज में दिखाया गया है। उनके हाथ में आप का प्रतीक झाड़ू है, और पोस्टर पर लिखा है, “फिर आ रहा है केजरीवाल” और “केजरीवाल झुकेगा नहीं”।
केजरीवाल के इस “पुष्पा स्टाइल” पोस्टर ने सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा बटोरी और राजनीतिक गलियारों में नई बहस छेड़ दी है।
राजनीति में बढ़ता पोस्टर वार
इस तरह के पोस्टर वार से साफ है कि दिल्ली चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप और प्रचार के अनोखे तरीकों का दौर अभी और तेज होगा। अब देखना होगा कि इन सियासी पोस्टरों का जनता पर कितना प्रभाव पड़ता है।