बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू यादव द्वारा सीएम नीतीश कुमार की 15 दिसंबर से शुरू होने वाली महिला संवाद यात्रा को लेकर दिए गए “आंख सेंकने” वाले बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी संदर्भ में, बुधवार को शिवहर से जदयू सांसद लवली आनंद ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका यह बयान महिलाओं का अपमान है।
लवली आनंद ने कहा, “लालू यादव बहुत गलत बात बोल रहे हैं। मुझे लगता है कि वे बुजुर्गावस्था में ‘सठिया’ गए हैं। उनके इस तरह के बयान से महिलाओं का अपमान हुआ है। एक पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ राजनेता को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए। उन्हें अपने शब्द वापस लेने चाहिए।”
तिरहुत स्नातक चुनाव में जदयू उम्मीदवार की हार पर लवली आनंद ने कहा कि इस पर गंभीरता से समीक्षा करनी होगी कि यह कैसे हुआ। उन्होंने कहा, “कई मुद्दे हैं, जिन पर विचार करना होगा। बिहार में हाल ही में हुए चार विधानसभा उपचुनाव में एनडीए ने सभी सीटें जीतीं।”
इंडिया ब्लॉक में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर पूछे गए सवाल पर लवली आनंद ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। हालांकि, उन्होंने एनडीए की एकजुटता का जिक्र करते हुए कहा, “एनडीए संगठित है और देश एवं राज्य दोनों स्तरों पर काम कर रहा है। इंडी गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है। वे आपस में ही उलझे रहेंगे।”
समस्तीपुर से लोजपा (रा.) सांसद शांभवी चौधरी ने भी लालू यादव के बयान पर कड़ा विरोध जताया। उन्होंने कहा, “एक नेता या सांसद होने के नाते नहीं, बल्कि बिहार की एक बेटी के रूप में लालू यादव के बयान पर घृणा होती है। उन्होंने अपने बयान से महिला समाज का अपमान किया है। जो नेता महिलाओं की समस्याओं को सुनते हैं, उन्हें लालू ‘आंख सेंकने’ का नाम दे रहे हैं। आज, अगर कोई नेता महिलाओं के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनना चाहता है तो क्या यह नैन सुख है? बिहार की महिलाएं अब निडर होकर अपनी बात रखती हैं और आगे बढ़ रही हैं।”