पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक तेज प्रताप यादव ने कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि वे महुआ विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। इसके एक दिन बाद महुआ के राजद विधायक मुकेश रोशन का रोने का वीडियो सामने आया, जिसमें वे अपनी सीट को लेकर चिंता व्यक्त करते नजर आए। कहा जा रहा था कि तेज प्रताप के महुआ से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद विधायक मुकेश रोशन को अपनी सीट चली जाने का डर सता रहा था, जिससे वे भावुक हो गए थे।
अब इस पूरे मामले में एक नया मोड़ आया है। आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव महुआ के विधायक मुकेश रोशन को अपनी गाड़ी में लेकर महुआ पहुंचे। दोनों महुआ में एक निजी अस्पताल के उद्घाटन में हिस्सा लेने गए थे।
यह घटनाक्रम राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। सियासी जानकारों का मानना है कि लालू यादव ने मुकेश रोशन को अपनी गाड़ी में साथ लेकर यह संदेश देने की कोशिश की है कि तेज प्रताप के महुआ से चुनाव लड़ने के बयान को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।
सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या लालू इस तरह से यह संकेत दे रहे हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में मुकेश रोशन को ही महुआ से राजद का प्रत्याशी बनाया जाएगा। क्या लालू का यह कदम तेज प्रताप यादव की इमेज को कमजोर करेगा, जो पहले ही अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं?
वहीं, खबर यह भी है कि तेज प्रताप ने महुआ विधानसभा में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। ऐसे में यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या लालू के निर्देशों के बाद तेज प्रताप अपना निर्णय बदलकर महुआ सीट से चुनाव लड़ने से पीछे हट जाएंगे? यह स्थिति परिवार में एक विवाद की संभावना भी जता रही है, क्योंकि तेज प्रताप अपनी जिद के लिए प्रसिद्ध हैं। अब देखना यह है कि लालू इस मसले को किस तरह से संभालते हैं और महुआ सीट को लेकर किस दिशा में राजनीतिक समीकरण बनते हैं।