Nationalist Bharat
Entertainmentखेल समाचारटेक्नोलॉजीनौकरी का अवसरब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिविविधशिक्षास्वास्थ्य

बिहार सरस मेला परवान पर,आयोजन के दस दिन पुरे,9 दिनों में 9 करोड़ से अधिक की खरीद बिक्री

बिहार सरस मेला अब परवान पर,आयोजन के दस दिन पुरे,लोगों को कर रही हैं आकर्षित

पटना:बिहार सरस मेला अब परवान पर है l मेला के आयोजन के दस दिन हो गए l आगंतुक अपनी जरूरत एवं पसंद के अनुसार स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं स्वरोजगारियों द्वारा उत्पादित अचार, पापड़ , सत्तू, लीची –आम जूस, कतरनी और सोनाचुर चावल, गुड़ाई मिठाई, सिलाव का खाजा,, सीप से बने श्रृंगार के सामान, कालीन-पावदान, झुला फर्नीचर, खादी, सिल्क ,कॉटन आदि के कपडे एवं परिधान, हस्तशिल्प से सम्बंधित उत्पाद, लाह की चूड़िया, टेराकोटा, चीनी-मिटटी के बर्तन, कृत्रिम फूल आदि की जमकर खरीदारी कर रहे हैं I साथ ही प्राकृतिक वस्तुओं से निर्मित कलाकृतियाँ भी लोगों को आकर्षित कर रही हैं l सरस मेला परिसर में क्रेता और विक्रेता दोनों एक -दुसरे के पूरक बने हुए हैं l स्वाद, शिल्प एवं संवाद का अद्भुत संप्रेषण सरस मेला में प्रदर्शित है l कई स्कुल भी अपने छात्र-छात्राओं को यहाँ लाकर उन्हें देश की सैकड़ो वर्ष पुरानी शिल्प कला, संस्कृति एवं परम्परा से अवगत करा रहे हैं l


देश की संस्कृति, परंपरा एवं हुनर को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने वाली ग्रामीण शिल्पकार भी सैकड़ो वर्ष पुरानी शिल्प को प्रोत्साहन एवं बाज़ार मिलने से काफी उत्साहित हैं l श्रीमती रेणु देवी मधुबनी से आई हैं l राधा का हुनर 2014 के पहले घर में ही कैद था l 2014 वो राधा जीविका महिला स्वयं सहायता समूह से जुडी और अपनी मधुबनी पेंटिंग बनाने की हुनर जीविका के माध्यम से बाज़ार से जोड़ा l वर्तमान समय में रेणु देवी शिल्पग्राम जीविका महिला उत्पादक समूह, दरभंगा की संचालक सदस्य हैं l सरस मेला में शिल्पग्राम के स्टॉल से आगंतुकों को मधुबनी पेंटिंग की बारीकियों से अवगत करा रही हैl रेणु देवी अब अपने हुनर से प्रतिमाह 18 से 20 हजार रूपया कमा रही है l रेणु देवी महिला स्ववालंबन एवं सशक्तिकरण की मिसाल हैं l रेणु देवी जैसी सैकड़ो महिला उद्यमी सरस मेला में अपने-अपने जिला और राज्य का प्रतिनिधित्व कर रही हैं l

Advertisement


शनिवार को सरस मेला के प्रति आगंतुकों का क्रेज देखते ही बना l सवा लाख से आधिक लोग आये l 12 दिसंबर से आयोजित बिहार सरस मेला से खरीद-बिक्री का आंकड़ा उत्तरोत्तर वृद्धि कर रहा है l 9 दिनों में लगभग 9 लाख 96 हजार रुपये के उत्पादों एवं व्यंजनों की खरीद-बिक्री हुई है l शुक्रवार को 1 करोड़ 32 लाख 14 हजार रुपये के उत्पाद एवं व्यंजन बिके lशनिवार को सेमिनार हॉल में जीविका के तत्वाधान में स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच चित्रांकन एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l मुख्य मंच पर विजेताओं को श्री राम निरंजन सिंह, निदेशक, जीविका, श्री प्रेम प्रकाश, राज्य परियोजना प्रबंधक, जीविका, श्री जीवन ,राज्य परियोजना प्रबंधक,जीविका एवं श्री समीर कुमार , राज्य परियोजना प्रबंधक,जीविका ने पुरस्कार वितरण किया l मंच संचालन नाजिस बानो , राज्य परियोजना प्रबंधक, जीविका ने किया l प्रतियोगिता की संयोजक, श्रीमती आशा, परियोजना प्रबंधक,जीविका रही l

Advertisement

इससे पूर्व गैर कृषि प्रबंधको के लिए हस्तशिल्प को प्रोत्साहन एवं बाज़ार उपलब्ध कराने हेतु विचार-विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया l सेमिनार के संयोजक श्री राहुल कुमार, परियोजना प्रबंधक –संचार, जीविका एवं फरहत प्रवीण, वाई.पी. जीविका हैं l
संध्या समय में मुख्य सांस्कृतिक मंच पर किलकारी के कलाकारों द्वारा लोक गीतों की प्रस्तुति की गई l नीला रे आलाश के उजरी टीकुरिया , शरद ऋतू आइल मोर सखिया , पटना शहरिया से अईले आदि गीतों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मोहा l कलाकारों में हिमाद्री, एंजल, सुहानी,, पूजा, स्वस्तिका, सुशांत, अर्पिता, समृद्धि, और संस्कृति थी l मंच संचालन श्री गुलाम सिमनानी एवं श्री विट्ठल नाथ सूर्य ने किया lबैंक एवं विभागीय स्टॉल द्वारा आगंतुकों को लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है l राज्य स्वास्थ्य समिति एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्वास्थ्य समिति,पटना द्वारा मुफ्त एनीमिया जांच शिविर चलाया गया l डेढ़ सौ से अधिक सभी वर्गों के लोगों की जांच की गई और नि:शुल्क दवा देते हुए परामर्श भी दिया गया l शिविर में खान-पान में एहतियात बरतने एवं पौष्टिक भोजन-फल आदि लेने की सलाह दी गई l रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के तत्वाधान में कलाकारों ने खाता संचालन, डिजिटल लेन-देन एवं ऑन लाइन फ्रॉड से बचने हेतु नुक्कड़ नाटको की प्रस्तुति की गई l दीदी की रसोई, फ़ूड जोन, फन ज़ोन , सेल्फी ज़ोन एवं बाइस्कोप आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं l

Advertisement

Related posts

ब्लैकहेड्स और खुले छिद्र से छुटकारा पाने का आसान तरीका

कहानी ताजमहल होटल की

शमोएल जो लिखते थे, वह मठों के चाहने पर भी दब नहीं पाता था

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment