नई दिल्ली। एलन मस्क, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं, लेकिन उनकी आय बढ़ाने की भूख थमने का नाम नहीं ले रही। पहले उन्होंने ट्विटर को खरीदकर इसका नाम एक्स (X) कर दिया और अब यूजर्स से ब्लू टिक के लिए भुगतान करवाने का तरीका अपनाया। हाल ही में, X ने अपने प्रीमियम प्लान की कीमतों में लगभग 35% की वृद्धि कर दी है। यह बढ़ोतरी केवल अमेरिकी यूजर्स तक सीमित नहीं है, बल्कि भारतीय यूजर्स भी इससे प्रभावित होंगे।
भारतीय उपयोगकर्ताओं को X की खास सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए अब ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। हालांकि, यह बदलाव केवल प्रीमियम+ प्लान के लिए लागू किया गया है, जबकि अन्य सभी प्लान की कीमतें पहले जैसी ही रहेंगी।
X की वेबसाइट पर प्रीमियम+ प्लान की नई कीमतें अब देखी जा सकती हैं। पहले यह प्लान 1,300 रुपये प्रति माह में उपलब्ध था, जिसे अब बढ़ाकर 1,750 रुपये कर दिया गया है। वार्षिक प्लान लेने वालों को 18,300 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, किफायती विकल्प के तौर पर X ने दो अन्य प्लान भी पेश किए हैं—बेसिक और प्रीमियम।
– बेसिक प्लान: 245 रुपये प्रति माह या 2,590 रुपये सालाना।
– प्रीमियम प्लान: 650 रुपये प्रति माह या 6,800 रुपये सालाना।
प्रीमियम+ मेम्बरशिप लेने वालों को X पर सबसे बेहतरीन अनुभव मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को पूरी तरह से विज्ञापन-मुक्त ब्राउजिंग, रिप्लाई बूस्ट, और Gröq 2 AI असिस्टेंट जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इनके अलावा, सब्सक्राइबर्स को लंबे वीडियो पोस्ट करने, X प्रो और मीडिया स्टूडियो तक पहुंचने, पोस्ट्स के जरिए कमाई करने, वेरिफिकेशन चेकमार्क, ऑप्शनल आईडी वेरिफिकेशन, एन्क्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज, कस्टम ऐप आइकन, नेविगेशन ट्वीक्स, और हाइलाइट्स टैब जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं।
यह प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो X पर प्रीमियम अनुभव और ज्यादा लाभ उठाना चाहते हैं।