Nationalist Bharat
Entertainmentखेल समाचारटेक्नोलॉजीनौकरी का अवसरब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिविविधशिक्षास्वास्थ्य

शिवहर यात्रा से पहले जन सुराज नेता का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुला पत्र,समस्याओं की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया

शिवहर:जन सुराज, युवा कार्यवाहक सदस्य और शिवहर जिला अभियान समिति सदस्य आसिफ़ इकबाल ने मुख्यमंत्री नीतीश की प्रगति यात्रा से पहले एक खुला पत्र लिख कर कई समस्याओं की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया है।अपने पत्र में उन्होंने कहा कि अपने प्रगति यात्रा के दौरान 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिवहर की धरती पर पधार रहे हैं। मैं उनका स्वागत करता हूँ। मैं महोदय का ध्यान शिवहर के कुछ ज्वलंत मुद्दों की ओर दिलाना चाहता हूं। जिसको अतिशीघ्र पूरा किया जाना जरूरी है. तभी सही मायने में शिवहर प्रगति की ओर अग्रसर हो सकेगा।

 

Advertisement

आसिफ़ इकबाल ने कहा कि शिवहर- मोतिहारी मार्ग ( वाया-लालगढ़) की स्थिति अत्यंत दयनीय है , तुरंत इसके निर्माण की आवश्यकता है।वर्तमान स्टेट -हाईवे जो शिवहर को मुजफ्फरपुर से जोड़ता है(वाया- तरियानी) को नेशनल- हाईवे में बदलने की अनुशंसा की जाए।शिवहर- बापूधान रेलवे परियोजना को शीघ्र पूरा किया जाए, शहर के चहुंमुखी विकास के लिए आवश्यक है कि वर्तमान मार्ग में परिवर्तन कर इसे शहर के बाहर से निकाला जाए।शहर को चारों तरफ बाईपास से जोड़ा जाए. शिवहर में युवाओं के लिए खेलने का कोई स्थान नहीं है, प्रतिभावान युवाओं के लिए शिवहर में एक स्टेडियम की अत्यंत आवश्यकता है।

 

Advertisement

आसिफ इकबाल ने मांग की कि बिहार के प्रत्येक ज़िले में बिहार सरकार की ओर से अल्पसंख्यक छात्रावास का प्रावधान है।शिवहर में भी अल्पसंख्यक छात्रावास को भी प्रारंभ किया जाए।उन्होंने कहा कि बागमती नदी के पुरानी धार के उगाही का कार्य शिवहर में जारी है, इस परियोजना में सभी हितधारकों के हितों का ध्यान रखते हुए इसे शीघ्र पूरा किया जाए। दीर्घकाल से निर्माणाधीन बेलवा रेगुलेटरी डैम के काम को तुरंत पूरा किया जाए

Advertisement

Related posts

रबी महाभियान 2024 के अंतर्गत राज्यस्तरीय रबी कार्यशाला का उद्घाटन

Nationalist Bharat Bureau

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से मिले शमायल अहमद,निजी विद्यालयों की परेशानियों को हल करने की मांग

Nationalist Bharat Bureau

उत्तर कोरिया ने सैन्य इकाइयों को परमाणु संपन्न 250 मिसाइल लॉन्चर सौंपे

Leave a Comment