Nationalist Bharat
नौकरी का अवसरब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा

CA का फाइनल रिजल्ट जारी, देश को मिले 11500 नए CA, हैरंब व ऋषभ बने टॉपर

जोधपुर: भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (आईसीएआई) ने नवंबर माह में आयोजित फाइनल परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है, जिसके अंतर्गत देशभर में 11,500 नए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) बने हैं। इस परिणाम में आल इंडिया टॉप थ्री रैंक में पहले स्थान पर हैदराबाद के हैरंब माहेश्वरी और तिरुपति के ऋषभ ओसतवाल ने समान रूप से 84.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। दूसरे स्थान पर अहमदाबाद की रिया कुंजन कुमार शाह रही, जिन्होंने 83.50 प्रतिशत अंक हासिल किए, जबकि तीसरे स्थान पर कोलकाता की किंजल अजमेरा ने 82.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

नवंबर में हुई परीक्षा में ग्रुप एक में 66,987 छात्र शामिल हुए, जिनमें से 11,253 (16.8 प्रतिशत) छात्र पास हुए। वहीं, ग्रुप दो में 49,459 छात्र शामिल हुए, जिनमें से 10,566 (21.36 प्रतिशत) छात्र सफल हुए। दोनों ग्रुप्स के साथ परीक्षा देने वाले कुल 30,763 छात्रों में से 4,134 (13.44 प्रतिशत) छात्र पास हुए।

Advertisement

आईसीएआई जोधपुर चैप्टर के सचिव सीए पंकज राठी ने बताया कि फाइनल परीक्षा में छात्रों के पास अलग-अलग ग्रुप्स के साथ-साथ दोनों ग्रुप्स एक साथ देने का विकल्प भी था। 4,134 ऐसे छात्र थे जिन्होंने दोनों ग्रुप्स एक साथ पास कर सीए की डिग्री प्राप्त की। इसके अलावा कई छात्रों ने एक ग्रुप पहले पास किया था और दूसरे ग्रुप को इस बार पास किया, जिससे वे भी सीए बने हैं। इस परिणाम में कुल 11,500 छात्र दोनों ग्रुप्स पास करने के बाद सीए बने हैं।

Advertisement

Related posts

युवाओं की यू अग्निपरीक्षा मत लीजिए प्रधानमंत्री जी :राहुल गांधी

Nationalist Bharat Bureau

UP नगर निकाय चुनाव पर सुनवाई टली

Nationalist Bharat Bureau

ये भाजपाई आपके बच्चों के दुश्मन हैं:राजद

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment