Nationalist Bharat
स्वास्थ्य

घुटने के जोड़ के फ्रैक्चर पर देश-दुनिया के डॉक्टरों ने साझा की नवीनतम जानकारी

पटना। पटना में आयोजित 34वें कंटिन्युयिंग ऑर्थोपेडिक एजुकेशन कार्यक्रम (सीओई) का रविवार को सफल समापन हो गया। पारस एचएमआरआई और ऑर्थोपेडिक रिसर्च एंड एजुकेशन फाउंडेशन इंडिया (ओआरईएफ) के संयुक्त तत्वावधान में होटल लेमन ट्री में आयोजित हुआ था। यह कार्यक्रम बिहार आर्थोपेडिक एसोसिएशन द्वारा समथिॅत था इस कार्यक्रम में देशभर के प्रमुख हड्डी रोग विशेषज्ञों के साथ चीन और थाइलैंड के डॉक्टरों ने भी ऑनलाइन माध्यम से हिस्सा लिया।

डॉ. जॉन मुखोपाध्याय डायरेक्टर ऑर्थोपेडिक, डॉ.ए.ए हई डायरेक्टर जेनेरल सर्जरी, अनिल कुमार फेसिलिटी डायरेक्टर ,डॉ. (प्रो.) डी. के. तनेजा मेम्बर सेक्रेटरी, डॉ. अनिल कुमार अध्यक्ष बिहार अर्थोपेडिक एशोसियेशन और डॉ. जानकी शरण भदानी आयोजन सचिव ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आरम्भ किया।

Advertisement

ओआरईएफ के चेयरमैन और आयोजन अध्यक्ष डॉ. जॉन मुखोपाध्याय ने बताया कि 1983 में पद्म भूषण डॉ. (प्रो.) बी. मुखोपाध्याय द्वारा शुरू किए गए इस कार्यक्रम का उद्देश्य हड्डी रोग विशेषज्ञों के ज्ञान और कौशल को उन्नत करना है। अंतरराष्ट्रीय सत्र में चीन और थाइलैंड के डॉक्टरों ने उन्नत फ्रैक्चर प्रबंधन और नवीनतम तकनीकों पर ऑनलाइन प्रेजेंटेशन दिया। आयोजन के दौरान उपस्थित विशेषज्ञों ने हड्डी रोग सर्जनों को नई तकनीकों और उपचार विधियों से अवगत कराने के उद्देश्य से अपने अनुभव साझा किए।

इस बार कार्यक्रम का मुख्य विषय “घुटने के जोड़ के आसपास के फ्रैक्चर” रहा, जिस पर विशेषज्ञों ने अपने अनुभव और आधुनिक तकनीकों पर विचार साझा किए। दो दिवसीय इस आयोजन में इंदौर के डॉ. (प्रो.) डीके तनेजा, कोलकाता के डॉ. राजीव चटर्जी, मुजफ्फरनगर के डॉ. मुकेश जैन, गंगा हॉस्पिटल कोयंबटूर के डॉ. दीन दयालन, और एम्स दिल्ली के डॉ. विवेक त्रिखा, अंतरराष्ट्रीय सत्र में चीन, थाइलैंड और बिहार के अनुभवी विशेषज्ञ ने उन्नत फ्रैक्चर प्रबंधन और नवीनतम तकनीकों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

Advertisement

पारस एचएमआरआई के फैसिलिटी डायरेक्टर अनिल कुमार ने कहा कि पटना के लिए यह गर्व की बात है कि ऐसा उच्चस्तरीय आयोजन यहां हुआ। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम चिकित्सा जगत में तकनीकी प्रगति पर ध्यान केंद्रित करेगा और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।

Advertisement

Related posts

Rupee vs Dollar : रुपया 85 के पार

Nationalist Bharat Bureau

शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व चैयरमैन इरशाद अली आज़ाद के आवास पर निःशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर

करेले की पत्तियों का काढ़ा पीने से मिलेंगे अद्भुत फायदे

Leave a Comment