Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशिक्षा

BPSC Candidate Protest: BPSC अभ्यर्थियों की मुख्य सचिव से मुलाकात

BPSC Candidate Protest: बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC) की 70वीं संयुक्त परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पटना में पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों(BPSC Candidate) के डेलीगेशन ने सोमवार को बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा(Chief Secretary amrit lal meena) से मुलाकात की है। मुख्य सचिव से मुलाकात के बाद बीपीएससी अभ्यर्थियों ने बताया कि आखिर बातचीत के बाद क्या फैसला हुआ।

 

Advertisement

मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से मुलाकात के बाद बीपीएससी अभ्यर्थियों ने बताया कि करीब 10 अभ्यर्थियों ने मुख्य सचिव से मुलाकात की है। बहुत ही साकारात्मक बातचीत हुई है, उन्होंने हमारी बातों को बहुत ही गंभीरता से सुना है। अभ्यर्थियों ने बताया कि मुख्य सचिव ने आश्वासन दिया है कि सरकार उनकी मांगों पर विचार कर रही है और जल्द ही फैसला लेगी। मुख्य सचिव से बातचीत हो गई है और अब फैसला सरकार को करना है।

 

Advertisement

अभ्यर्थियों का कहना था कि सरकार अब जो भी फैसला लेती है, उसके बाद हम तय करेंगे की आगे क्या करना है। जबतक सरकार हमारी मांगों पर फैसला नहीं लेती है आंदोलन जारी रहेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी पटना से बाहर हैं ऐसे में उनके आने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। अभी कोई स्पष्ट निर्णय नहीं हो सका है। सीएस ने हमारी मांग सुनी है लेकिन अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है और जब तक सरकार निर्णय नहीं लेती आंदोलन जारी रहेगा।

Advertisement

Related posts

आरसीपी सिंह का तन कहीं और मन कहीं और था,पार्टी द्वारा किए गए संघर्ष से उनका कोई लेना देना कभी नहीं रहा:ललन सिंह

ओबीसी आरक्षण पर बोले शिवपाल, दो ढाई साल पहले बनना चाहिए था आयोग

बजरंग दल नाम होने से वह बजरंगबली नहीं हो जाता है:शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

Leave a Comment