भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीति में कदम रखने के संकेत दिए हैं। भले ही चुनाव में अभी करीब 10 महीने का समय शेष है, लेकिन खेसारी लाल यादव ने रविवार को बिहार के लोगों के नाम एक भावुक अपील करते हुए सामाजिक और राजनीतिक बदलाव की बात कही।
### सोशल मीडिया पर साझा किया संदेश
खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर इशारा किया कि वे विधानसभा चुनाव में उतर सकते हैं। उन्होंने अपने संदेश में जाति-पाति की दीवारें तोड़ने और बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए एकजुट होने की अपील की। साथ ही, उन्होंने बिहार से पलायन रोकने और बदलाव लाने की जरूरत पर जोर दिया।
खेसारी का भावुक संदेश
उन्होंने कहा,”ना जात हूँ, ना पात हूँ… मैं बिहार के हमारे उज्जवल भविष्य के साथ हूँ! आप जहाँ खोजियेगा, वहां आपको खेसारी आपकी आवाज बनकर खड़ा मिलेगा। मैं ना नौकरी दे सकता हूँ, ना घर में अनाज पंहुचा सकता हूँ, लेकिन अपनी क्षमता अनुसार हर मां और भाइयों की आवाज जरूर बन सकता हूँ।”
उन्होंने आगे कहा,”जब हम दूसरे राज्यों में होते हैं, तो हम बिहारी होते हैं, लेकिन जब अपने घर बिहार आते हैं, तो जात-पात की दीवारें हमें अलग कर देती हैं। इसका राजनीतिकरण करने से बचिए और बचाइए। यह समय बिहार के भविष्य को संवारने का है। मैं अनपढ़ होकर जाग गया, लेकिन मेरा सवाल है, जो पढ़े-लिखे हैं, वे कब जागेंगे? अब वक्त आ गया है कि हम सब मिलकर बिहार को उन्नति की ओर ले जाएं। भगाओ, भागो मत!”
राजनीतिक पारी के संकेत
हालांकि खेसारी लाल यादव ने किसी सियासी दल से जुड़ने का स्पष्ट उल्लेख नहीं किया है, लेकिन उनके इस संदेश से कयास लगाए जा रहे हैं कि वे इस बार चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। अपने इस संदेश के जरिए उन्होंने बिहार के लोगों से जागरूक होने और सामाजिक बदलाव के लिए कदम बढ़ाने की अपील की है।