बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं। इसी क्रम में वे आज वैशाली पहुंचे, जहां उन्होंने उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा पर अप्रत्यक्ष रूप से पलटवार किया। सीएम नीतीश ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए बड़ा बयान दिया, जिससे सियासी हलचल तेज हो सकती है।
अटल जी का जिक्र
सीएम नीतीश से पटना में हो रही राजनीतिक गतिविधियों पर सवाल पूछा गया, जिस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “हमको मुख्यमंत्री किसने बनाया? अटल जी ने ही न? वह चाहते थे कि मैं मुख्यमंत्री बनूं। वह मुझे कितना मानते थे। मेरे विभाग का हर काम पहले होता था। अब कौन क्या बोलता है, इससे क्या फर्क पड़ता है।”
दरअसल, कुछ दिनों पहले उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा था कि अटल जी का सपना तभी पूरा होगा, जब बिहार में बीजेपी की सरकार बनेगी। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने बयान को संभालने की कोशिश की थी।
लालू यादव पर निशाना
वैशाली में प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पहले दो बार गलतियां हो चुकी हैं और अब वे पुराने सहयोगियों के साथ ही जुड़े रहेंगे।साथ ही, उन्होंने राजद के शासनकाल की याद दिलाते हुए उस समय की आलोचना की।
नई योजनाओं का शिलान्यास
वैशाली में नीतीश कुमार ने 318 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा, “एनडीए में जो सम्मान मिला, उसके बाद वापस जाने का सवाल ही नहीं उठता।”