पटना:राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र के गेट नंबर 97 बांस कोठी स्थित शहर के प्रसिद्ध अस्पताल एसएन प्राइम अस्पताल में विगत दिनों क्षेत्र के बच्चों और महिलाओं की स्वास्थ्य जांच हेतु एक निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 100 से अधिक महिलाएं और बच्चे इलाज के लिए पहुंचे।शिविर में अस्पताल के डॉक्टरों और हेल्थ वर्करों ने उनके स्वास्थ्य की जांच की तथा उन्हें सलाह और दवाइयां प्रदान कीं।

इस अवसर पर स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ,अस्पताल की चीफ कंसल्टेंट और डायरेक्टर डॉक्टर मुसर्रत परवीन (MBBS,DGO,MD) एवं कुर्जी होली फैमिली अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. मनोज कुमार ने आसपास के क्षेत्रों से आए बड़ी संख्या में मरीजों की जांच की और उन्हें स्वस्थ रहने की सलाह दी।

इस अवसर पर डॉ. मुसर्रत परवीन ने कहा कि हमारा लक्ष्य बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है। इस उद्देश्य के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया और स्वास्थ्य की जांच की गई। उन्होंने कहा कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन से असहाय एवं वंचित लोगों को भी स्वास्थ्य सेवाएं मिलती हैं, जिसका लोग लाभ उठाकर स्वस्थ रह सकते हैं। शिविर को सफल बनाने में दीघा संगम कॉलोनी स्थित स्टार किड्स स्कूल के शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।