अम्बरी रहमान(पटना,बिहार,इंडिया)
ख़ुदा करे कि गुलिस्तां में फिर बहार आए।
Advertisement
बला से जज्ब–ए मोहब्बत में इंतशार आए।।
मेरा हाल जो है ठीक ही है अंबरी।
Advertisement
मगर तुम जो करीब आए तो क्यों अश्कबार आए।।
तुम कुछ भी ना करो सुकून–ए है दिल के लिए।
Advertisement
जुबान से झूठ ही कह दो की ऐतबार आए।।
दरमियां में जो हमनवा ही जुदा हो गए।
Advertisement
अब रहबरी के लिए हिस्से में मेरे गर्द–व–गुबार आए।।
दिया साथ तो तकदीर ने नहीं तो क्या करें।
Advertisement
जो अंबरी जीत सकती थी वह भी हार आए।।
अब कोई बताए के क्या करूं अब मैं।
Advertisement
जो एक दिल के मुकाबिल में गम हज़ार आए।।
Advertisement