Nationalist Bharat
राजनीति

कुम्हरार:जनसुराज की बिहार बदलाव रैली को कामयाब बनाने के लिए वंदना कुमारी ने झोंकी ताकत

पटना, बिहार दर्शन। परिवर्तन यूं ही नहीं होता, आपको आवाज उठानी पड़ती है। बिहार शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पलायन और आर्थिक रूप से बदहाल है, इसलिए अपने और अपने प्रदेश को बदहाली से निकालने के लिए आपको आवाज उठाना है। ये बातें कुम्हरार विधानसभा से जन सुराज की दावेदार प्रत्याशी वंदना कुमारी ने टीचर्स कॉलोनी में आयोजित जनसुराज विस्तार बैठक में कही। उन्होंने कहा कि आगामी 11 अप्रैल को नया बिहार बनाने के संकल्प के साथ जनसुराज का बिहार बदलाव रैली में गाँधी मैदान, पटना चलने का जोरदार आह्वान किया।उन्होंने कहा कि आप सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में इसमें भाग लेकर इस रैली को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लें।

वंदना ने कहा कि सभी को मिलकर प्रशांत किशोर के लीडरशिप को मजबूती प्रदान करना है। घर घर जन सुराज के विजन को पहुंचाना है। मीटिंग में वार्ड स्तर पर जन सुराज को मजबूती प्रदान करने पर भी विस्तार से चर्चा हुई। जन सुराज आयेगा पांच चीज हो जाएगा का पैंपलेट और कैलेंडर भी सभी लोगों के बीच वितरित किया गया। जन सुराज विस्तार बैठक में शामिल लोगों में राहुल कुमार, अमित कुमार झा, रंजन कुमार, मुकेश कुमार, रजनीश कुमार यादव, ओम बाबू, मणिकांत और प्रवीण कुमार समेत अन्य गणमान्य शामिल रहे।

Related posts

राजद ने भ्रामक खबरों से बचने की अपील की

महिला सशक्तिकरण का एतिहासिक लम्हा

भाजपा का कांग्रेस पर हमला — “राष्ट्रवादी संगठनों पर कार्रवाई कर आतंक समर्थकों का साथ दे रही है कांग्रेस”

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment