पटना:कांग्रेस पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इन दिनों बिहार को लेकर अपनी सरगर्मियां तेज करता हुआ दिखाई दे रहा है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता चाहे वह राहुल गांधी हों या मल्लिकार्जुन खड़गे लगातार बिहार का दौरा करके पार्टी को चुस्त दुरुस्त करने में व्यस्त हैं। वहीं ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग भी बिहार में अल्पसंख्यक विभाग को मजबूती देने और संगठन को मजबूत करने में जोर शोर से लगा है।
इसी सिलसिले में मिशन बिहार 2025 के तहत अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बिहार कांग्रेस कमेटी के संगठनात्मक ढांचे को सशक्त करने एवं जमीनी स्तर पर पार्टी को और मजबूती देने के उद्देश्य से ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर,इंचार्ज बिहार मोहमद शमीम खान 23 अप्रैल से बिहार के 7 दिवसीय तूफानी दौरे पहुंच रहे हैं।इस दौरान शमीम खान राज्य के सभी जिलाध्यक्षो के साथ कार्यकारिणी बैठक करके रणनीति बनाकर पार्टी और विशेष रूप से अल्पसंख्यक विभाग को मजबूती प्रदान करेंगे। साथी साथ आगामी विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यक मतदाताओं को कांग्रेस से जोड़ने की कोशिश करेंगे।
ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर,इंचार्ज बिहार मोहमद शमीम खान 23 अप्रैल को सीधे बक्सर पहुंचेंगे जहां वह पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष के साथ बैठक करके रणनीति बनाएंगे।ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर,इंचार्ज बिहार मोहमद शमीम खान शेड्यूल के अनुसार 23 अप्रैल 2025 मंगलवार को बक्सर और आरा में,24 अप्रैल बुधवार को हाजीपुर,मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर,25 अप्रैल गुरुवार को दरभंगा,सीतामढ़ी एवं मधुबनी,26 अप्रैल शुक्रवार को सुपौल,सहरसा और मधेपुरा,27 अप्रैल शनिवार को पूर्णिया,कटिहार,28 अप्रैल रविवार को खगड़िया,बेगुसराय, और 29 अप्रैल सोमवार को सारण,सीवान एवं गोपालगंज में वहां के जिलाध्यक्षों के साथ विचार विमर्श करेंगे।