Patna:राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने आज एक बयान जारी कर कहा कि एक ओर बिहार सरकार राज्य के विभिन्न आयोगों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति की घोषणाएँ लगातार कर रही है, वहीं दूसरी ओर युवा आयोग के गठन की कोई अधिसूचना अब तक जारी नहीं की गई है। बिहार के युवाओं की मूलभूत समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पिछले कई वर्षों से राज्य में युवा आयोग के गठन की माँग उठती रही है। इस मुद्दे पर बिहार के कई राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने समय-समय पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया है।
श्री पटेल ने आगे कहा कि बिहार में युवा आयोग का गठन होना चाहिए ताकि युवाओं की समस्याओं का समाधान तेजी से हो सके। सरकार को इस दिशा में शीघ्र कदम उठाने चाहिए। राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जल्द से जल्द युवा आयोग के गठन की माँग करता है।