Patna:आज लोजपा-(रा) के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पूर्व विधान परिषद हुलास पाण्डेय ने श्री आनन्द को नियुक्ति पत्र सौंपा और कहा कि आनन्द जी पार्टी सेवा और काम आपको पहचान बढ़ायेगा एवं जीवन को ऊंचाइयों तक पहुंचायेगा। आपको मौका दिया गया है उसका सदउपयोग की कीजिए।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सत्यानंद शर्मा, युवा लोजपा-(रा) के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु पासवान, पार्टी के प्रदेश महासचिव मिथलेश निषाद, संसदीय बोर्ड के प्रदेश महासचिव शिशिर राय, मनीष कुमार सिंह, अंकित कुमार, पार्टी के प्रदेश सचिव दिलीप यादव, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष शंकर शर्मा, कार्यालय प्रभारी ओम प्रकाश भारती सहित अनेकों नेताओं ने आनन्द कुमार सिंह को बधाई दिया और आशा व्यक्त किया कि इससे पार्टी और मजबूत होगी जानकारी संसदीय बोर्ड के प्रदेश प्रवक्ता अमन कुमार ने दिया।