Nationalist Bharat
राजनीतिशिक्षा

छात्र जद (यू) पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय इकाई का ‘छात्र संवाद’ संपन्न, संगठन का हुआ विस्तार

पटना: आज प्रदेश कार्यालय, पटना स्थित कर्पूरी सभागार में छात्र जनता दल (यूनाइटेड) पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय इकाई द्वारा ‘छात्र संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र राजनीति में सकारात्मक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए नई दिशा और संकल्प तय किए गए।

कार्यक्रम में संगठन को और सशक्त बनाने तथा छात्रहितों को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की छात्र कमिटी का विस्तार भी किया गया। इस दौरान विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता ललन कुमार सर्राफ, मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, विधान पार्षद सह मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार, वीरेंद्र नारायण यादव, प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी, जद (यू) छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय छात्र जद (यू) के अध्यक्ष अंकित सिंह राठोड़, अमित माधव सहित कई प्रमुख नेतागण और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में छात्रों के बीच संगठन की भूमिका, शिक्षा और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने, तथा युवाओं की समस्याओं के समाधान पर विस्तृत चर्चा हुई। वक्ताओं ने छात्रों को सक्रिय और जिम्मेदार राजनीतिक भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

Related posts

भाजपा का कांग्रेस पर हमला — “राष्ट्रवादी संगठनों पर कार्रवाई कर आतंक समर्थकों का साथ दे रही है कांग्रेस”

Nationalist Bharat Bureau

नीतीश ही फेस, नीतीश ही बेस्ट

Nationalist Bharat Bureau

हक़मारी और सरकारी उपेक्षा से परेशान आशाओं का दो दिवसीय महाधरना शुरू

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment