पटना:ऐक्टू – एआईसीसीटीयू नेता रणविजय कुमार ने 7480 बर्खास्त विशेष सर्वेक्षण कर्मियों में एक एक कर सभी कर्मी की निजी अपील के माध्यम से सेवा वापसी का वादा याद दिलाते हुए बिहार के मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत व राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री दीपक सिंह से अपना बाद निभाने की मांग किया है,उन्होंने बिहार सरकार के दोनों शीर्षस्थ पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें यह स्मरण होगा कि यह वादा उन्होंने माले विधायक दल नेता महबूब आलम,उप नेता सत्यदेव राम व एमएलसी शशि यादव से सर्वेक्षण कर्मियों के प्रतिनिधियों के समक्ष किया है।19 सितंबर को मुख्य सचिव से हुई वार्ता में मुख्य सचिव के वादा पर अपील से बचे लगभग 5000 समस्त बर्खास्त कर्मियों ने 20 सितम्बर तक अपील कर दिया ।ऐक्टू नेता रणविजय ने मुख्य सचिव से सवाल करते हुए कहा कि अपील के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी आखिर 836 बर्खास्त कर्मियों की सेवा पुनर्बहाली का आदेश क्यों नहीं निकला गया,क्यों रोक रखा गया है?
उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव के बाद शेष 836 विशेष सर्वेक्षण कर्मियों को यदि तुरंत पुनर्बहाल नहीं किया गया तो पूरे राज्य में सरकार और विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा ,जिसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी।