बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। आयोग ने बताया कि इस बार राज्य के 38 जिलों में कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कराया जाएगा। पारदर्शिता और सुविधा के लिए कई तकनीकी नवाचार किए गए हैं, जैसे मोबाइल डिपॉज़िट सुविधा, डिजिटल वोटर हेल्पलाइन और ऑनलाइन मतदान जानकारी प्लेटफ़ॉर्म।
चुनाव आयोग के अनुसार, पहले चरण में 20 जिलों की 125 सीटों पर मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 18 जिलों की 118 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। बिहार में कुल 7.2 करोड़ से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें लगभग 3.5 करोड़ महिलाएँ शामिल हैं। आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वेबकास्टिंग की व्यवस्था की है ताकि प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से राज्य पुलिस और केंद्रीय बलों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के लिए घर से मतदान की सुविधा भी दी जाएगी।
वहीं, चुनावी माहौल में सभी प्रमुख दलों ने अपनी रणनीतियाँ तेज़ कर दी हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने विकास कार्यों, महिला सशक्तिकरण और रोजगार योजनाओं को केंद्र में रखते हुए चुनाव अभियान की शुरुआत की है। दूसरी ओर, विपक्षी गठबंधन ने बेरोज़गारी, शिक्षा, और महंगाई के मुद्दों पर सरकार को घेरा है। बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने विश्वास जताया कि एनडीए फिर से बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगा, जबकि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया कि जनता बदलाव के मूड में है। अब सभी की निगाहें 14 नवंबर पर टिकी हैं, जब बिहार का नया राजनीतिक समीकरण सामने आएगा।