बिहार की राजधानी पटना में अब आधुनिक सुविधाओं से लैस एक पांच सितारा होटल बनने जा रहा है। राज्य कैबिनेट ने इस परियोजना को हरी झंडी दे दी है। यह होटल बैंकिपुर बस स्टैंड के पास पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर बनाया जाएगा। सरकार का मानना है कि इस परियोजना से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि पटना को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान भी मिलेगी। पर्यटन विभाग के मुताबिक, यह होटल आधुनिक सुविधाओं, कॉन्फ्रेंस हॉल, लग्जरी रूम, रेस्तरां और बिजनेस सेंटर से सुसज्जित होगा, जिससे बिहार आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को उच्च स्तरीय सेवाएं मिल सकेंगी।
पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना की लागत करीब 300 करोड़ रुपये आंकी गई है। होटल निर्माण के लिए निजी कंपनियों से प्रस्ताव आमंत्रित किए जाएंगे, जिसमें निवेशक को 60 साल की लीज़ पर जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य सरकार का कहना है कि इस होटल के बनने से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और स्थानीय युवाओं को हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में प्रशिक्षण व नौकरी दोनों मिल सकेंगी। बिहार सरकार ने हाल के वर्षों में कई पर्यटन स्थलों — जैसे राजगीर, गया, वैशाली और नालंदा — को विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। अब राजधानी पटना में पांच सितारा होटल बनने से इन प्रयासों को और बल मिलेगा।