बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का चुनावी माहौल अब पूरी तरह गरमा चुका है। महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित होने के बाद तेजस्वी यादव ने आज अपने तूफानी चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है। सुबह-सुबह राबड़ी आवास से रवाना हुए तेजस्वी हेलीकॉप्टर से चुनावी मैदान की ओर निकले। उनके साथ वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, आईपी गुप्ता और राजद एमएलसी करिशोहब भी मौजूद रहे। तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर हेलीकॉप्टर से उड़ान भरते हुए तस्वीर साझा की और लिखा — “उत्साह, उमंग, उम्मीद और विश्वास के साथ मंजिल की तरफ बढ़ते कदम।”
तेजस्वी की पहली दिन की पांच जनसभाएं
तेजस्वी यादव के चुनाव प्रचार की शुरुआत पटना जिले की सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के सलखुआ प्रखंड से हुई। इसके बाद उनका काफिला दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और वैशाली की ओर बढ़ा, जहां वे पांच अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित करेंगे। आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन के मुताबिक, तेजस्वी की दूसरी सभा दरभंगा के केवटी रैयाम चीनी मिल परिसर में, तीसरी मुजफ्फरपुर के पारू क्षेत्र में, चौथी समस्तीपुर के उजियारपुर में और पांचवीं सभा वैशाली जिले के राघोपुर में होगी। राघोपुर से खुद चुनाव लड़ रहे तेजस्वी यहीं से अपने प्रचार अभियान को मुख्य केंद्र बनाएंगे।
छठ के बाद तेजस्वी का ‘सुपर प्रचार अभियान’
आरजेडी सूत्रों के अनुसार, छठ पर्व के बाद तेजस्वी यादव हर दिन कम से कम 15 चुनावी सभाएं करेंगे। पार्टी ने उन्हें पूरे राज्य में महागठबंधन का मुख्य चेहरा बनाया है। तेजस्वी के साथ मंच साझा करते हुए मुकेश सहनी और अन्य सहयोगी दलों के नेता भी महागठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे। लोकसभा चुनाव 2024 में तेजस्वी ने 250 से ज्यादा जनसभाएं की थीं, और अब वे उसी जोश और रणनीति के साथ बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए को सीधी चुनौती देने उतरे हैं।

