राजद नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार पर निकलने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में अब जनता असली जंगलराज की परिभाषा समझ चुकी है — “जहां अपराधियों को संरक्षण मिले, कार्रवाई न हो और हर दिन लूट, हत्या और डकैती की खबरें आएं, वही असली जंगलराज है।”
तेजस्वी ने कहा, “प्रधानमंत्री खुद नीतीश कुमार के 55 घोटाले गिना रहे थे, लेकिन कार्रवाई आज तक नहीं हुई। यही तो जंगलराज है।” उन्होंने बीजेपी शासित राज्यों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सबसे ज्यादा अपराध यूपी और बिहार में हैं, और ये दोनों जगह बीजेपी सत्ता में है।
राजद नेता ने बिहार के लिए अपनी 5 सूत्रीय योजना भी दोहराई — “हम पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई और सुनवाई वाली सरकार बनाएंगे।” तेजस्वी ने वादा किया कि बिहार में हर परिवार को जहां सरकारी नौकरी नहीं है, वहां एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी।
उन्होंने आगे कहा, “महिलाओं के लिए ‘माई बहिन मान योजना’ लाएंगे, जिसके तहत हर महिला को ₹2,500 प्रति माह, यानी सालाना ₹30,000 और 5 साल में ₹1.5 लाख दिए जाएंगे।”
साथ ही उन्होंने संविदा कर्मियों को नियमित करने, जीविका दीदियों का मानदेय बढ़ाने और अतिरिक्त कार्य के बदले ₹2,000 अतिरिक्त देने का वादा किया।
तेजस्वी ने कहा — “हम अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त बिहार बनाएंगे। जनता अब असली जंगलराज और सुशासन का फर्क जान चुकी है।”

