मुजफ्फरपुर (सकरा): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए चुनावी संग्राम चरम पर पहुंच चुका है। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज तेजस्वी यादव के साथ एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि “वोट के लिए मोदी जी कुछ भी कर सकते हैं, चाहो तो स्टेज पर आकर डांस भी कर लें।” उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी को बिहार या छठ पूजा की परंपरा से कोई सरोकार नहीं, उनका मकसद सिर्फ वोट बटोरना है।
राहुल गांधी ने अपने भाषण में बेरोज़गारी, पलायन और औद्योगिक ठहराव जैसे मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं ने दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और यहां तक कि दुबई तक अपनी मेहनत से विकास की तस्वीर बदली, लेकिन बिहार अब भी रोजगार के लिए तरस रहा है। उन्होंने सवाल किया कि “जब बिहार के लोग पूरे देश का विकास कर सकते हैं, तो अपने राज्य में क्यों नहीं?”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, “नीतीश कुमार अब खुद फैसले नहीं लेते, उन्हें बीजेपी और दिल्ली कंट्रोल कर रही है।” उन्होंने बिहार में स्थानीय उद्योगों के विकास पर जोर देते हुए कहा कि “अब वक्त आ गया है कि मोबाइल, कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर लिखा हो — Made in Bihar.” राहुल ने कहा कि अब दूसरे राज्यों के लोग बिहार में रोजगार ढूंढने आएं, यही असली परिवर्तन होगा।

