Bihar Election 2025: मोकामा में जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या और जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद बिहार की सियासत गर्मा गई है। इसी बीच मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने रविवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराना आयोग की प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की हिंसा या गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञानेश कुमार ने साफ कहा कि निर्वाचन आयोग की नीति हिंसा के प्रति “जीरो टॉलरेंस” की है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे भयमुक्त होकर मतदान करें। बड़ी संख्या में पुलिस बल, रिटर्निंग ऑफिसर और जिला अधिकारी चुनाव को निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने में जुटे हैं। हमारा लक्ष्य है कि बिहार का चुनाव विश्व के लिए एक मानक बने।
CEC का यह बयान ऐसे समय आया है जब मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या के बाद प्रशासनिक हलचल तेज हो गई। आयोग ने घटना के बाद तुरंत एक्शन लेते हुए कई अधिकारियों का तबादला किया और अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। अब चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि हिंसा करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।

