पटना (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। पटना के होटल मौर्या में आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गठबंधन के अन्य दलों के नेता मौजूद रहे। घोषणापत्र में रोजगार, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा को केंद्र में रखा गया है।
एनडीए ने घोषणा की है कि “सीता रसोई” योजना के तहत लोगों को 10 रुपए में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। हर अनुमंडल में कला, वाणिज्य और कानून संकाय के कॉलेज खोले जाएंगे, जिनमें फ्री छात्रावास की सुविधा होगी। साथ ही एक करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। किसानों के लिए “कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि” के तहत ₹9,000 सालाना देने का वादा किया गया है।
संकल्प पत्र में 125 यूनिट मुफ्त बिजली, 5 लाख तक मुफ्त इलाज, 50 लाख नए पक्के मकान, और फ्री राशन जैसी योजनाएं शामिल हैं। शिक्षा के क्षेत्र में मुफ्त गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई, पौष्टिक नाश्ता और स्कूलों में आधुनिक स्किल लैब का वादा किया गया है। एनडीए का दावा है कि यह घोषणापत्र महागठबंधन के वादों से कहीं ज्यादा व्यावहारिक और जनहितकारी है।

