बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी अटकलों पर अब सड़क निर्माण मंत्री और सीनियर बीजेपी नेता नितिन नवीन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कोई भ्रम नहीं है। एनडीए पूरी मजबूती के साथ नीतीश कुमार की लीडरशिप में चुनाव लड़ रहा है। नितिन नवीन ने कहा — “जब हमने उनकी लीडरशिप मान ली है, तो कन्फ्यूजन कहां है? बिहार बीजेपी और केंद्रीय नेतृत्व दोनों ने यह साफ कर दिया है कि 2025 से 2030 तक नीतीश कुमार की ही सरकार होगी।”
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में कहा था कि बिहार चुनाव के बाद विधायक दल की बैठक में तय किया जाएगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर की जनसभा में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की अगली सरकार बनने की बात तो कही, लेकिन उन्हें सीएम उम्मीदवार के रूप में घोषित नहीं किया। इन बयानों के बाद एनडीए में सीएम फेस को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई थी।
इस बीच, विपक्षी महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री और मुकेश सहनी को उप मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर पहले ही सियासी बढ़त हासिल कर ली है। विपक्ष अब लगातार एनडीए पर दबाव बना रहा है कि वह भी अपना सीएम चेहरा स्पष्ट करे। हालांकि, नितिन नवीन के बयान से संकेत साफ हैं कि बीजेपी और जेडीयू के बीच फिलहाल नीतीश कुमार को ही चेहरा बनाकर चुनाव मैदान में उतरने की सहमति बन चुकी है। अब देखना होगा कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह कब इस पर औपचारिक मुहर लगाते हैं।

