बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोकामा हत्याकांड ने सियासत को पूरी तरह गरमा दिया है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दुलारचंद यादव की हत्या के आरोपी और जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह पर कार्रवाई न होने को लेकर चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा कि “जिसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज है, वो हथियारबंद भीड़ के साथ सड़कों पर घूम रहा है, क्या चुनाव आयोग मर गया है?” उन्होंने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए पूछा कि कार्रवाई सिर्फ विपक्षी नेताओं के खिलाफ ही क्यों होती है।
तेजस्वी ने कहा कि “दिनदहाड़े हत्या के बाद भी आरोपी खुलेआम चुनाव प्रचार कर रहा है, थाने के सामने से जुलूस निकाल रहा है, लेकिन प्रशासन चुप है।” उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि अपराधी अब सत्ता के संरक्षण में बेखौफ होकर घूम रहे हैं। इस बीच, ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि घोसवरी और भदौर थानाध्यक्षों को लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया है।
मोकामा विधानसभा सीट पर अब जदयू के अनंत सिंह, राजद की वीणा देवी (सूरजभान सिंह की पत्नी) और जनसुराज के प्रियदर्शी पीयूष के बीच त्रिकोणीय मुकाबला बन गया है। दुलारचंद यादव की हत्या ने इस चुनाव को और विस्फोटक बना दिया है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह मामला सिर्फ अपराध नहीं, बल्कि चुनावी निष्पक्षता की असली परीक्षा बन गया है।

