कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के जमुरना गांव में शनिवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब मामूली कहासुनी के बाद एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मृतक और आरोपी एक ही गांव के निवासी थे और पुलिया के पास बातचीत के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने अचानक चाकू निकालकर युवक पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। गर्दन और छाती पर गहरे घाव लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायल को रामगढ़ रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के पीछे की वजह जानने में जुट गई है।
रामगढ़ थाना पुलिस और एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापेमारी की जा रही है। एसडीपीओ ने कहा कि आरोपी जल्द ही कानून के शिकंजे में होगा। गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से दूर रहने और शांति बनाए रखने की अपील की है।

