Nationalist Bharat
Other

पेंशनधारकों के सत्यापन शिविर का गरिमा देवी सिकारिया ने किया उद्घाटन

हजारीमल धर्मशाला परिसर में नगर परिषद की ओर से सत्यापन शिविर आयोजित,निवर्तमान सभापति ने कहा कि एक एक लाभुक पेंशनधारकों का सत्यापन और जीवन प्रमाणीकरण वार्षिक तौर पर कराना अनिवार्य है।ऐसा नहीं कराने पर पेंशन राशि का भुगतान बंद हो जाएगा।

 

बेतिया। सामाजिक सुरक्षा की विभिन्न योजनाओं के पेंशनधारकों के सत्यापन का शिविर आयोजित किया गया। बुधवार को नगर के हजारीमल धर्मशाला परिसर में आयोजित शिविर का उद्घाटन नप की निवर्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि एक एक लाभुक पेंशनधारकों का सत्यापन और जीवन प्रमाणीकरण वार्षिक तौर पर कराना अनिवार्य है।ऐसा नहीं कराने पर पेंशन राशि का भुगतान बंद हो जाएगा। उन्होंने बताया कि कल्याण विभाग के सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रावधान के तहत सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के जीवन का प्रमाणीकरण अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जिन पेंशनरों के बैंकों के माध्यम से बायोमीट्रिक जीवन प्रमाणीकरण नहीं हो सका है उनके पेंशन के भुगतान पर रोक लग जाएगी। सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के जीवन का प्रमाणीकरण अनिवार्य है। वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन एवं दिव्‍यांगता पेंशन योजनाओं के जिन पेंशनरों के बायोमीट्रिक जीवन प्रमाणीकरण नहीं हो सके हैं, उनकी पेंशन के भुगतान पर रोक लगा दी जाएगी। निवर्तमान सभापति ने बताया कि पेंशनधारकों की पेंशन के भुगतान में समस्या आने वालों सहित सभी कोटि के सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान पा रहे लोगों के लिये यह विशेष अभियान चलाकर उनका लाइव सर्टिफिकेट बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 24 अंतर्गत अब तक कई दर्जन पेंशन धारकों का सत्यापन किया जा चुका है। मौके पर नवेन्दु चतुर्वेदी उपस्थित रहे।

Related posts

दूसरी पुण्यतिथि पर याद किये गए पूर्व मंत्री तुलसीदास मेहता

Nationalist Bharat Bureau

ऑस्ट्रेलिया पाँचवीं बार बना महिला वर्ल्ड टी-20 का बादशाह

Nationalist Bharat Bureau

बिहार में 130 में से 95 पीएसए आक्सीजन प्लांट प्रारम्भ, शेष एक माह में शुरू होगा :मोदी

Leave a Comment