Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पूर्व वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को किया गिरफ्तार

चंडीगढ़:पंजाब के पूर्व वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को राज्य के सतर्कता ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ़्तार किया है. विजिलेंस ब्यूरो ने पिछले हफ़्ते मोहाली DFO को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ़्तार किया था, उन्होंने विजिलेंस ब्यूरो को बताया कि कैसे धर्मसोत को एक पेड़ काटने से पहले रिश्वत दी जाती थी.

मिल रही जानकारी के अनुसार पूर्व कांग्रेसी मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को अमलोह से सुबह करीब 3 बजे गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही कमलजीत सिंह और चमकौर सिंह को भी विजिलेंस ने पकड़ा है. यह दोनों धर्मसोत के साथ OSD की हैसियत से काम कर रहे थे. विजिलेंस ब्यूरो की कार्रवाई को पंजाब कांग्रेस ने बदले की कार्रवाई करार दिया है.

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के मुख्य निदेशक वरिंदर कुमार ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि जांच में पता चला है कि पूर्व मंत्री साधु सिंह को प्रत्येक पेड़ को काटने के लिए 500 रुपये दिए जाते थे, समय के साथ उन्हें लगभग 1.25 करोड़ रुपये दिए गए. इसके अलावा सिंह अधिकारियों के तबादलों और पोस्टिंग के लिए भी पैसे लेते थे.

Related posts

प्रशांत किशोर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

बिहारी कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष से मिले मोदी और चंद्रवंशी

Nationalist Bharat Bureau

पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों का सत्याग्रह छठे दिन भी जारी

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment