Nationalist Bharat
राजनीति

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार मॉडल की प्रशंसा करके बिहारियों का मान बढ़ाया:इरशाद अली आज़ाद

पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान कल पटना में थे। प्रधानमंत्री ने इस दौरान विधानसभा मैं आयोजित एक समारोह के दौरान बिहार के विकास का गुणगान किया। इस विकास के लिए उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री और विकास पुरुष नीतीश कुमार की प्रशंसा की। यह दरअसल बिहार में हुए पिछले डेढ़ दशकों के विकास की स्वीकारोक्ति है। नीतीश कुमार के कार्यों पर प्रधानमंत्री मोदी की मोहर इस बात को साबित करती है कि बिहार विकास के पथ पर अग्रसर हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निरंतर इस दिशा में कार्यरत हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए और बिहार के करोड़ों लोगों के लिए यह गर्व का विषय है।

 

बिहार स्टेट शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन और जनता दल यूनाइटेड के सीनियर लीडर इरशाद अली आजाद ने बिहार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामों की प्रशंसा के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की और कहा की ऐसी हौसला अफजाई से बिहार के विकास को नया आयाम मिलेगा। इरशाद अली आजाद ने कहा के प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार के विकास मॉडल पर बात करके एक तरह से पूरे मुल्क में संदेश देने की कोशिश की है की बिहार के विकास मॉडल के सहारे ही देश की तरक्की मुमकिन है। इरशाद अली आजाद ने इस विकास के लिए बिहार के करोड़ों लोगों के योगदान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यशैली की प्रशंसा की और उम्मीद की के बिहार ऐसे ही विकास के पथ पर अग्रसर रहे ताकि बिहार के करोड़ों लोगों का फायदा मिल सके और बिहार की जनता खुशहाल समृद्ध और विकसित हो सके।

Related posts

भाजपा नीतीश कुमार के साथ भी शिंदे वाला हाल करेगी :मीसा भारती

अनंत सिंह(ANANT SINGH):नीतीश को चांदी के सिक्के से तौलने से लेकर दोषी होने तक की कहानी

Bihar Upchunav Result: रामगढ़, बेलागंज, इमामगंज और तरारी में कौन मार रहा बाजी?

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment