लखनऊ:अलीगढ के पोस्ट ऑफीस का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पोस्ट मास्टर ड्यूटी के दौरान पोस्ट ऑफिस में बैठकर जाम छलकाते नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहा वीडियो चंदौस थाना इलाके के कस्बा चंदौस स्थित पोस्ट ऑफिस का बताया जा रहा है। 15 सेकंड के इस वीडियो में पोस्ट मास्टर शराब के घूँट भरने के साथ साथ ऑफिस का काम करते हुए भी नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो बुधवार दोपहर का बताया जा रहा है। इस पूरे घटनाक्रम पर जब अधिकारीयों से पुछा गया तो विभाग का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक इस पोस्ट मास्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसा भी बताया जा रहा है की ये उसका रोज का काम है पोस्ट मास्टर अक्सर रोजाना ऑफिस में शराब पीता है और उसे ऐसा करने से कोई रोकता भी नहीं है। वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। अभी तक इस बात की जानकारी नहीं हो पायी है कि यह वीडियो पोस्ट ऑफिस में ही काम करने वाले किसी कर्मचारी ने बनाया है या फिर पोस्ट ऑफिस में जाने वाले किसी आम आदमी ने इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी है।