Nationalist Bharat
crimeब्रेकिंग न्यूज़

तुनिषा शर्मा खुदकुशी मामला : अदालत में पुलिस ने कहा- “जांच में सहयोग नहीं कर रहा शीज़ान खान”

कंगना रनौत ने तुनिषा शर्मा की आत्महत्या को एक हत्या बताया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘वह अपनी सोच पर भरोसा नहीं कर सकती है, ऐसी स्थिति में किसी के जिंदा या मरे होने का कोई फर्क नहीं पड़ता है.’

तुनिषा शर्मा खुदकुशी मामले की जांच कर रही वालिव पुलिस के मुताबिक 24 दिसंबर को खुदकुशी के पहले तुनिषा शर्मा और शीज़ान खान में बातचीत हुई थी. अदालत में पेश रिमांड की दलील में पुलिस ने लिखा है कि आरोपी शीज़ान बार-बार पूछने पर भी तुनिषा के साथ उसकी क्या बातचीत हुई, बता नहीं रहा है. वह जांच में भी सहयोग नहीं कर रहा है.
इस बीच शीज़ान के फोन में उसकी पूर्व दोस्त से किए गए चैट डिलीट किए जाने से मामला और संदिग्ध हो गया है. दो दिन की रिमांड में अब पुलिस चैट रिट्रीव करने और शीज़ान से सच उगलवाने की कोशिश करेगी. इस बीच केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले आज तुनिषा की मां से मिलने उनके घर जाने वाले हैं.
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्यार में धोखा देने वालों को मौत की सजा देने की अपील की है.कंगना रनौत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘एक महिला प्यार, शादी, रिश्ते या यहां तक ​​कि करीबी रिश्तेदार की कमी को भी सहन कर सकती है. लेकिन वह इस बात का सामना कभी नहीं कर सकती कि उसकी लव स्टोरी में प्यार नहीं था. दूसरे इंसान के लिए उसका प्यार सिर्फ शोषण का आसान तरीका था. उसकी सच्चाई वह नहीं थी. जो सामने वाले की थी. जो सिर्फ उसका शारीरिक और भावनात्मक रूप से इस्तेमाल कर उसका दुरुपयोग कर रहा था.’
कंगना रनौत ने तुनिषा शर्मा की आत्महत्या को एक हत्या बताया है. उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, ‘वह अपनी सोच पर भरोसा नहीं कर सकती है, ऐसी स्थिति में किसी के जिंदा या मरे होने का कोई फर्क नहीं पड़ता है. आखिरकार जिंदगी हमारी धारणा है और यदि वह अपनी जिंदगी को खत्म करने का फैसला करती है.. तो कृपया जान लें कि उसने यह अकेले नहीं किया है… यह एक हत्या है.’

Related posts

बच्चों के जीवन में नई रोशनी और ऊर्जा भरने की कोशिश में जुटा है बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग:डॉ. अमरदीप

Nationalist Bharat Bureau

पुलवामा के शहीदों को कैंडल मार्च निकाल कर दी गयी श्रद्धांजलि

Nationalist Bharat Bureau

बीजेपी हिंदू देवी-देवताओं की संरक्षक नहीं, बंगालियों को यह नहीं सिखाना चाहिए कि देवी काली की पूजा कैसे करें: महुआ मोइत्रा

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment