सीतामढ़ी:पुलवामा के शहीदों की पुण्यतिथि पर सोमवार को बेलसंड ब्लॉक के चंदौली में कैंडल मार्च निकाला गया ।कैंडल मार्च धड़कन चौक से पूरा गांव घूमते हुए चन्दौली बाजार पर समाप्त हुआ।कैंडल मार्च के दौरान शहीद जवान अमर रहे ,जब तक सूरज चांद रहेगा शहीदों तेरा नाम रहेगा, वन्दे मातरम इत्यादि नारा लगाया गया। युवाओं के जोश भरे इन नारो से वातावरण गुंजामय रहा।कैंडल मार्च का मार्च का नेतृत्व युवा समाजसेवी मो० तबरेज़ ने किया मार्च में,दीपक भारद्वाज, गुड्डू पांडेय, रोहित कुमार,मनु सिंह, पंकज केशरी, रानू मंडल, भोला सिंह, आशीष कुमार, राहुल कुमार,विशाल कुमार आकाश मंडल , बबलू अहमद, मो० आशिफ उर्फ लालू सहीत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
Advertisement