Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

हेना शहाब को चुनाव चिन्ह ऑटो रिक्शा मिला,क्षेत्रवासियों से की ये खास अपील

पटना:लोकसभा चुनाव में सिवान से निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं दिवंगत पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब ने चुनाव आयोग द्वारा चुनाव चिन्ह ऑटो रिक्शा आवंटित किए जाने के साथ ही सिवान के लोगों से एक अपील की है।

 

Advertisement

हेना शहाब ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि मेरे प्रिय सिवानवासियों आज आपलोगो के साथ अपने चुनाव चिन्ह के साथ अपनी दिल की बात भी शेयर कर रही हूँ।सिवान सिर्फ एक चुनावी क्षेत्र नहीं मेरे लिए बल्कि ये एक परिवार है और एक बेटी, माँ और बहु होने के नाते आप सब लोग से विनती भी करना चाहती हूँ कि मेरे चुनाव चिन्ह ऑटो रिक्शा पर अपना मोहर लगाकर अपनी बेटी को सेवा का मौका दें ये सिर्फ चुनाव नहीं बल्कि सिवान के सम्पूर्ण विकास के लिए किया गया आपसे वादा है और उस वादे को पूरा करने के लिए मैं अपनी आखिरी सांस तक कोशिश करुँगी।आपके बहुमूल्य वोट देकर अपनी बेटी को विजयी बनाएं।जय हिन्द जय सिवान की जनता।

Advertisement

Related posts

Coal Shortage India:देश मे बिजली संकट गहराया, 38 सालों में सबसे ज्यादा डिमांड,inside story

BRAC इंटरनेशनल के प्रतिनिधियों का जीविका द्वारा संचालित गरीबी निवारण के कार्यों का अवलोकन

DELHI-NCR सहित उत्तर भारत में कई जगह भूकंप के झटके, देर रात घरों से बाहर निकले लोग

Leave a Comment