पटना:लोकसभा चुनाव में सिवान से निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं दिवंगत पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब ने चुनाव आयोग द्वारा चुनाव चिन्ह ऑटो रिक्शा आवंटित किए जाने के साथ ही सिवान के लोगों से एक अपील की है।
हेना शहाब ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि मेरे प्रिय सिवानवासियों आज आपलोगो के साथ अपने चुनाव चिन्ह के साथ अपनी दिल की बात भी शेयर कर रही हूँ।सिवान सिर्फ एक चुनावी क्षेत्र नहीं मेरे लिए बल्कि ये एक परिवार है और एक बेटी, माँ और बहु होने के नाते आप सब लोग से विनती भी करना चाहती हूँ कि मेरे चुनाव चिन्ह ऑटो रिक्शा पर अपना मोहर लगाकर अपनी बेटी को सेवा का मौका दें ये सिर्फ चुनाव नहीं बल्कि सिवान के सम्पूर्ण विकास के लिए किया गया आपसे वादा है और उस वादे को पूरा करने के लिए मैं अपनी आखिरी सांस तक कोशिश करुँगी।आपके बहुमूल्य वोट देकर अपनी बेटी को विजयी बनाएं।जय हिन्द जय सिवान की जनता।