Nationalist Bharat
Other

डबवाली के सेठी दम्पति द्वारा बनाई जा रही है दुनियाँ में सब से बड़ी पिकटोरिअल पोएट्री कॉफ़ी टेबल अन्थोलोज़ी।

यह 15X12 इंच की कॉफी टेबल अंथोलॉज़ी है। जिस में दुनिया भर से लगभग 40 कवि व आर्टिस्ट भाग ले रहे हैं। इस का नाम जैम्स-IV होगा क्योंकि इस से पहले उन्होंने जैम्स सीरीज़ में तीन कॉफ़ी टेबल अंथोलोजी पब्लिश की हैं। जो साहित्य व आर्ट की दुनिया में बहुत सफल रहीं और गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स की विजेता भी। सेठी दम्पति दुनिया भर में पिक्टोरिअल पोएट्री के जन्मदाता होने के नाते बहुत मशहूर हैं। इन की कॉफ़ी टेबल अंथोलॉज़ी,”नैक्टर इनसाइड यू”, 6 अक्टूबर 2022 को रोम, इटली में लॉन्च हुई थी जो केवल विदेशी कवियों व आर्टीस्ट्स के लिए ही बनाई गई थी। इटली के मशहूर कवि डॉक्टर सर्जियो कैमेलिनी, विश्विविख्यात मीडिया आइकॉन गोफरेडो पाल्मनिरी व अन्य साहित्य के माहर महानुभावों ने भाग लिया था। 2018 में भी इन की पाँच कॉफी टेबल बुक्स का गेलाटोन, दक्षिण इटली में विमोचन हुआ था और इस के पश्चात नेपाल में इन कि कॉफ़ी टेबल अंथोलॉज़ी, “जस्ट लव मी” का 2019 में विमोचन हुआ और वहीं एक पिकटोरिअल पोएट्री की एक सप्ताहिक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जिस ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। सेठी दम्पति का कहना है कि यदि सभी भागीदार चाहेंगे तो इस अन्थोलॉज़ी को विश्व में सब से बड़ी होने के नाते वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भेजा जाएगा। सेठी अवार्ड लेने की बजाए रिकॉर्ड बनाने में विश्वास रखते हैं। अब तक वो 5 वर्ल्ड रिकार्ड, 3 एशिया व 3 इंडिया बुक ऑफ रेकार्ड्स बना चुके हैं।

Related posts

आरामदायक वस्त्र क्या सिर्फ़ पुरुषों की ज़रूरत है?

Nationalist Bharat Bureau

बिहार सरकार के निशाने पर आए राजद सांसद ए डी सिंह

Nationalist Bharat Bureau

राहुल के सवाल पर मंत्री हुए असहज,प्रियंका की पेंटिंग का उठाया मामला

Nationalist Bharat Bureau