Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

जीविका दीदियाँ ने एक बार फिर बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में नशा मुक्ति अभियान शुरू किया

पटना:एक बार फिर से जीविका दीदियाँ बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में नशा मुक्ति अभियान शुरू किया है l बिहार के कुल 3722 ग्राम/ टोला में 1 अप्रैल से 31 जुलाई तक नशा मुक्ति अभियान चलेगा l चिन्हित किये गए ये वो ग्राम / टोला हैं जहाँ वर्तमान में परंपरागत तौर पर देशी और जहरीली शराब की समस्या है l यानि शराब बनाने एवं पीने की बात सामने आ रही है l मध निषेध विभाग ने पुरे बिहार में इन 3722 ग्राम/ टोला का खाका तैयार किया हैं l इन टोलों में जीविका संपोषित ग्राम संगठन और मध निषेध विभाग द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया जायेगा l नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा के दुष्प्रभावों का प्रसार-प्रचार किया जाएगा l इसके लिए जागरूकता रैली, प्रभात फेरी, संध्या काल में चौपाल, नुक्कड़ नाटक , दिवार लेखन , पम्फलेट वितरण और पोस्टर चिपकाने आदि कार्य जीविका दीदियों द्वारा किया जाएगा l

इस अभियान में जीविका का राज्य कार्यालय, जिला कार्यालय एव प्रखंड कार्यालय जीविका दीदियों को सहयोग प्रदान करेगा l इस अभियान के लिए जिला कार्यालय एवं प्रखंड कार्यालय , जीविका स्तर पर सभी की जिम्मेवारी तय की गई है l नशा मुक्ति अभियान के दौरान जीविका से संबद्ध सामुदायिक संगठनो द्वारा शराब बनाने एवं पीने से जुड़े परिवारों की सूचि तैयार की जायेगी और इन परिवार से जुड़े सदस्यों के साथ बैठक भी की जायेगी l सभी चिन्हित टोलों के ग्राम संगठन एवं संकुल स्तरीय संघों के कार्यकारी सदस्यों के नेतृत्वा में नशा मुक्ति के दुष्प्रभावों से सम्बंधित जागरूकता रैली एवं प्रभात फेरी का आयोजन करना है l कक्षा 6 से लेकर 12 वीं वर्ग के विद्यार्थियों के साथ नशा के दुष्प्रभावों को लेकर जागरूक करना है l

इसके साथ ही उत्पाद विभाग एवं जीविका द्वारा संयुक्त रूप से चिन्हित स्थलों पर संध्या चौपाल का भी आयोजन करना है l नुक्कड़ नाटक एवं विडियो फ़िल्म के माध्यम से नशा के दुष्प्रभावों से लोगों को जागरूक किया जायेगा l जीविका दीदियाँ घर-घर भ्रमण कर लोगों को नशा मुक्ति अभियान के प्रति जागरूक करेंगी l नशा मुक्ति अभियान का शत-प्रतिशत प्रचार –प्रसार की भी जिम्मेवारी जीविका कर्मियों को दी गई है l

Related posts

उत्तर प्रदेश: छह महीने तक हड़ताल पर प्रतिबंध, निजीकरण के खिलाफ बढ़ा विरोध

Migration in Bihar:बिहार से पलायन की रफ्तार घटी

Nationalist Bharat Bureau

Lalu Yadav Arrest Warrant:लोकसभा चुनाव से पहले लालू यादव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

Leave a Comment