पटना: पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दस ने धीरेन्द्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा के आ आगामी बिहार आगमन को रोकने के संबंध में पुलिस महानिदेशक राजविंदर सिंह भट्टी को पत्र लिख कर इस को रोकने की मांग की है।अमिताभ कुमार दस पुलिस महानिदेशक आर एस भट्टी को लिखे पत्र में कई संगीन आरोप लगाते हुए बाबा के कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की है।अमिताभ दास ने अपने पत्र में लिखा कि दिनांक 13 मई से 17 मई 2023 तक पं० धीरेन्द्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा का पटना जिले के नौबतपुर के एक गाँव में कार्यक्रम होने की सूचना है।बागेश्वर बाबा अपने कार्यक्रमों में अंधविश्वास, ढोंग, पाखंड, आडंबर को बढ़ावा देता है। वह हिन्दू राष्ट्र की वकालत भी करता है। इस प्रकार वह भारत के धर्मनिरपेक्ष संविधान पर हमला करता है।इस देश में अनेकानेक ढोंगी बाबा जेल की हवा खा रहे हैं। आसाराम बापू नारायण साईं बाबा राम रहीम, संत रामपाल आदि इसलिए अनुरोध है कि बिहार में सामाजिक सद्भाव बनाए रखने हेतु, बागेश्वर बाबा के आगमन पर रोक लगाई जाए।
previous post