Nationalist Bharat
राजनीति

चिराग पासवान ने नीतीश पर उठाए सवाल लोगों ने दिलाई मोदी जी के डीएनए और रामविलास पासवान की राजनीति पर सवाल

पटना:लोक जन शक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष चिराग़ पासवान ने नीतीश कुमार को विपक्षी एकता के लिए मुंबई जाने की खबरों का हवाला देते हुए कड़ा विरोध जताया है।उन्हें बिहारियों पर मराठियों के जुल्म का हवाला देकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरने की कोशिश की लेकिन उनको उल्टे लोगों ने सवाल उठाते हुए चिराग पासवान को ही कटघरे में खड़ा कर दिया।

 

चिराग पासवान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर लिखा कि समाचार के माध्यमों से पता चला है की मुख्यमंत्री जी मुंबई दौरे पर जा रहे है । वहां ये उन्हीं लोगों से मुलाकात करेंगें जिन्होंने एक समय में बिहारी भगाओ का नारा दिया था,जो बिहार और बिहारियों से नफरत करते है। जिन्होंने बिहारियों पर अन्याय किया। नीतीश कुमार जी का उनके निजी स्वार्थ के लिए अब उनसे मिलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है वहीं ये हम सब बिहारियों का भी अपमान है ।यह ध्यान रखें मुख्यमंत्री जी , ये बिहारी है भूलेंगे नहीं ।

Social Media पर किए गए पोस्ट का स्क्रीन शॉट 

उनके इस पोस्ट के जवाब में एक यूजर विक्रम मिश्रा ने मोदी जी के द्वारा बिहारियों के डीएनए पर सवाल उठाने की बात करते हुए कहा कि और पासवान जी,जो बिहार के डीएनए का गाली दिया था उसके तो आप हनुमान बने हैं ! अब बिहार उन तमाम लोग की नहीं भूलेगा जो अपने सुविधा की राजनीति करते हैं और आप भी उसमे एक है !

 

विकास कुमार ने लिखा कि राजनीति में कोई स्थायी दुश्मन या दोस्त नही होता है। यहाँ खेल सत्ता पर काबिज रहने का होता है। माननीय दिवंगत श्री रामविलास पासवान जी ने हमेशा सरकार मे बने रहने का प्रयास किया और वो सफल भी रहें। वो भाजपा के सरकार मे भी रहे जब शिवसेना भाजपा के साथ थी और वो यूपीए पार्ट वन और पार्ट टू का भी हिस्सा रहे।

 

अनमोल सिंह ने लिखा कि जब भाजपा और आप साथ थे तो अच्छा, आज नीतीश कुमार जी जा रहे है तो गलत क्या राजनीति करते हो आप्लोग लेकिन आपके पोस्ट से कुछ फर्क पड़ने वाला नही है,अपना घर देखिए पहले बाद में दूसरे के गिरेबान में देखिए।

Related posts

जन सरोकार से जुड़े मुद्दे पर अंचलाधिकारी के खिलाफ हल्लाबोल जन पंचायत का आयोजन

Nationalist Bharat Bureau

अग्निपथ,पूरे भारत के लिये बना ‘पानीपत’ का मैदान

किसान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए आशुतोष सिंह

Leave a Comment