पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल ने अपने प्रदेश स्तरीय प्रकोष्ठ का ऐलान किया है। इस ऐलान के आलोक में राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के निर्देश पर शिवहर लोकसभा से सांसद रहे अनवारूल हक के पौत्र और रालोजद के नेता साद हुसैन को छात्र प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। रालोजद छात्र प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर साद हुसैन ने पार्टी नेता उपेंद्र कुशवाहा समेत वरीय नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने जिस उम्मीद के साथ मुझे छात्र प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है मैं अपने काम से पार्टी की की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।
बताते चलें कि साद हुसैन राजनीतिक पृष्ठभूमि से आते हैं। इनके दादा स्वर्गीय अनवारूल हक सीतामढ़ी जिले की सोनबरसा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के विधायक रहे। इसके बाद गृह जिला शिवहर से राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर लोकसभा का चुनाव जीते। साद हुसैन के पिता भी सीतामढ़ी जिले की परिहार विधानसभा सीट से 2020 का विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। जबकि इनके चाचा आजम हुसैन अनवर सीतामढ़ी जिले की रुन्नी सैदपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। ऐसे में साद हुसैन की नियुक्ति से सीतामढ़ी जिले में नौजवानों में एक नई ऊर्जा के संचार की उम्मीद की जा सकती है।
साद हुसैन की नियुक्ति पर सीतामढ़ी और शिवहर के राजनीतिक हलकों में खुशी की लहर देखी जा रही है और गणमान्य लोगों ने साद हुसैन को मुबारकबाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है साथ ही साथ आशा व्यक्त की है कि राष्ट्रीय लोक जनता दल को इससे फायदा मिलने की उम्मीद है।