IIT JEE Advanced Result 2023 Out Live Updates : बहुप्रतीक्षित जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट आज रविवार 18 जून को जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं।रविवार को जारी IIT JEE Advanced Result 2023 में हैदराबाद जोन के वविला चिदविलास रेड्डी ने 341/360 अंकों के स्कोर के साथ जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा में ऑल इंडिया पहली रैंक हासिल की है। जेईई एडवांस्ड 2023( IIT JEE Advanced Result 2023) एग्जाम की टॉपर महिला भी हैदराबाद जोन से हैं। नयकांति नागा भाव्या श्री को इस साल महिला टॉपर घोषित किया गया है। उनका 298/360 स्कोर है।
वहां देखें रिजल्ट
जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट डाउनलोड करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है।
>आधिकारिक वेबसाइट – jeeadv.ac.in पर जाएं।
>होमपेज पर “JEE ADVANCED 2023 RESULT” लिंक पर क्लिक करें।
>अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
>सबमिट बटन पर क्लिक करें।
>आपके जेईई एडवांस 2023 के परिणाम प्रदर्शित होंगे।
खबरों के अनुसार जेईई-एडवांस्ड का परिणाम जारी होने के बाद आईआईटी एनआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली जोसा काउंसलिंग 19 जून से 31 जुलाई के मध्य 6 राउंड में होगी।इसी काउंसलिंग के माध्यम से एडमिशन लिया जा सकता है। काउंसलिंग में विद्यार्थियों को 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी एवं 35 जीएफटीआई सहित 116 कॉलेजों की 700 से अधिक कॉलेजज ब्रांचेज को प्राथमिकता के घटते क्रम में भरना होगा।
बताते चलें कि इस बार जेईई एडवांस्ड 2023(IIT JEE Advanced Result 2023) परीक्षा के लिए कुल 125 विदेशी अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। जिनमें से 108 उपस्थित हुए और 13 उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं, जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में कुल 1,80,372 अभ्यर्थियों में 43,000 ने परीक्षा पास की है।