नई दिल्ली: देश के जाने माने कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) हमेशा अपने नए नए प्रयोग के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। हालांकि कई बार वह विवादों में भी रहे हैं। अब खबर यह आ रही है कि देश के दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी ने ऑनलाइन रेलवे टिकट (online ticket booking)बेचने के कारोबार में अपना साम्राज्य स्थापित करने का मन बना लिया है।। कारपोरेट से लेकर एनर्जी तक का काम करने वाले दिग्गज कारोबारी समूह गौतम अडानी की अडानी एंटरप्राइजेज(Adani enterprises) ने ट्रेन टिकट ऑनलाइन बेचने का फैसला किया है।भारतीय रेलवे(Indian railway) की कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन या आईआरसीटीसी(IRCTC) की इस कारोबार में मोनोपोली है।गौतम अडानी आईआरसीटीसी को चुनौती देने के लिए सामने आ रहे हैं.Gautam Adani की अडानी एंटरप्राइजेज ने हाल में ही घोषणा की है कि वह ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग कारोबार में उतरने जा रही है। माना जा रहा है कि गौतम अडानी के इस कारोबार में उतरने से सरकारी कंपनी आईआरसीटीसी को कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है।

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार गौतम अडानी की कंपनी ने स्टॉक इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड(STOCK ENTERPRISES PRIVATE LIMITED) में 100 फ़ीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है।ट्रेनमैन के नाम से यह कंपनी ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग सेवा देती है। खबरों के अनुसार गौतम अडानी की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने शेयर बाजार(SHARE BAZAR) को सूचना दी है कि उसने स्टार्क इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड में 100 फ़ीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है।
अडानी डिजिटल लैब्स(DIGITAL LABS) ने लिया हिस्सा
यह हिस्सेदारी अडानी डिजिटल लैब्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की सहयोगी कंपनी ने खरीदी है।इंडियन रेलवे की आईआरसीटीसी की ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग में इस समय मोनोपोली है, हालांकि उसने कई ट्रेन टिकट बुकिंग एजेंट बनाए हुए हैं जो थोड़ी-थोड़ी हिस्सेदारी के जरिए रेलवे की टिकट बुकिंग सेवा देती है। कुल मिलाकर गौतम अडानी ने सरकारी कंपनी आईआरसीटीसी(IRCTC) को चुनौती देने का पूरी तरह से मन बना लिया है। अब आने वाला समय ही बताएगा के गौतम अडानी की कंपनी और आई आईआरसीटीसी के बीच कितनी प्रतिस्पर्धा होती है और इस प्रतिस्पर्धा में कौन बाजी मारता है।