Ram Charan and Wife Upasana Welcome to Their First Child Baby Girl: दुनिया में सबसे बड़ी खुशी इस वक्त होती है जब घर में किलकारी गोंजती है।इन खुशियों को बयान करना बड़ा ही सुखद होता है।ऐसी ही खुशी साउथ सुपरस्टार राम चरण को जिस दिन का सालों से इंतजार था वो आ ही गया।राम चरण आज यानी 20 जून को एक बेटी के पिता(Ram Charan Baby Girl) बन गए हैं।लंबे समय से तेलुगु एवं हिन्दी फ़िल्मों के मशहूर अभिनेता चिरंजीवी का परिवार इस खास पल का इंतजार कर रहा था जो पूरा होते ही खुशियों की लहर दौड़ पड़ी है।चिरंजीवी फैमिली इस खास मेहमान का स्वागत करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही थी।वो पल आ ही गया जब अभिनेता के घर में किलकारी गूंजी।
Ram Charan and Wife Upasana Welcome to Their First Child Baby Girl:11 साल बाद मां बनी उपासना
खबरों के अनुसार अभिनेता के परिवार के साथ मीडिया में लंबे समय से उपासना की प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चाएं थीं जो राम चरण की पत्नी उपासना के हॉस्पिटल विजिट करने के बाद बढ़ गई थीं।हाल ही में राम चरण और उपासना ने शादी की 11वीं सालगिरह सेलिब्रेट की थी।आपको याद होगा की 14 जून 2012 को राम चरण और उपासना शादी के बंधन में बंधे थे।पिछले 11 सालों से कपल इस इंतजार में था।अब इस कपल के घर नन्हीं किलकारियां गूंजी हैं। उपासना ने हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में बेटी(Ram Charan Baby Girl) को जन्म दिया है।
Chiranjeevi welcomes Ram Charan and Upasana’s daughter with cute nickname, says ‘baby’s horoscope is amazing’:अभिनेता चिरंजीवी बने दादा
साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी अब दादा और उनकी पत्नी सुरेखा दादी बन गई हैं।यानी उनके घर बड़े दिनों बाद किलकारी गूंजने से खुशी का माहौल है।इस खबर के आने के बाद राम चरण और उपासना के पूरे परिवार में खुशियां आ गई हैं।राम चरण के फैंस भी बेबी गर्ल की पहली झलक पाने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।बताते चलें कि चिरंजीवी के बेटे और बहू ने दिसंबर 2022 में सभी को ये गुड न्यूज दी थी जिसके बाद से ही कपल की हर अपडेट पर फैंस की नजर थी।अब दोनों के घर इतने समय बाद आई खुशियों से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि फैंस में भी खुशी का माहौल है।

Ram Charan Baby Girl:पोती से मिलने अस्पताल पहुंचे चिरंजीवी
खबरों के मुताबिक साउथ सुपरस्टार राम चरण और उपासना कोनिडेला 20 जून को माता-पिता बने हैं।चिरंजीवी की बहु उपासना ने एक बेटी को जन्म दिया है। शादी के 11 साल बाद कपल का यह पहला बच्चा है। इस खुशी के मौके पर राम चरण के माता-पिता मेगास्टार चिरंजीवी और सुरेखा अपनी पोती से मिलने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
CHIRANJIVI FAMILY:अस्पताल ने बुलेटिन शेयर कर दी जानकारी
मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राम चरण की वाइफ उपासना ने हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित अपोलो हॉस्पिटल में बच्ची को जन्म दिया। राम चरण पिता बने हैं।इस बात की जानकारी खुद अस्पताल ने दी। मंगलवार को अपोलो हॉस्पिटल ने एक मेडिकल बुलेटिन जारी कर लिखा, ‘मिस उपासना कामिनेनी और राम चरण कोनिडेला ने 20 जून 2023 को अपोलो हॉस्पिटल जुबली हिल्स हैदराबाद में एक बच्ची को जन्म दिया। बच्चा और मां दोनों ही स्वस्थ हैं।’