पटना : उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि पता नहीं केंद्र सरकार दरभंगा एम्स के लिए स्थल स्वीकृति पर क्यों निर्णय नहीं ले रही? राज्य सरकार ने 151 एकड़ जमीन दरभंगा एम्स के लिए निःशुल्क हस्तांतरित कर दिया है। उप मुख्यममंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मांडविया को पुनः पत्र लिखा है। तेजस्वी ने अपने पत्र में कहा है कि दरभंगा के बहादुरपुर अंचल अंतर्गत एकमी- शोभन बाइपास पर स्थित जमीन के संबंध में द्वितीय वैकल्पिक प्रस्ताव पर आपसे पुनर्विचार का अनुरोध किया गया था पर परिणाम की सूचना अप्राप्त है।

उन्होंने कह कि एम्स के लिए उपर्युक्त चिन्हित स्थल ईस्ट-वेस्ट कारिडोर से मात्र तीन किमी पर उक्त स्थल की दूरी केवल दस किमी है। यहां मरीजों को पहुंचने में काफी कम समय लगेगा। एम्स की स्थापना शहर से बाहर होने की स्थिति में दरभंगा शहर के विस्तारीकरण के साथ नए इलाके के विकास का रास्ता भी सुगम होगा। उत्तर बिहार, मिथिलांचल और नेपाल के लोगों के लिए उच्चस्तरीय इलाज की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल और एम्स दोनों संस्थानों के अलग-अलग बनने की स्थिति में दोनों अस्पताल विशेषज्ञ अस्पताल के रूप में विकसित होंगे।