पटना:बिहार में हाल ही में विभिन्न आयोगों का गठन किया गया है। इन में महिला आयोग भी शामिल है।उजियारपुर की पूर्व सांसद सह जदयू जिलाध्यक्ष अश्वमेध देवी को राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया है।आयोग के गठन के बाद अध्यक्ष और सदस्यों ने अपना पदभार ग्रहण भी कर लिया और काम काज शुरू हो चुका है। और आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस की जानकारी देते हुए महिला आयोग की सदस्य और बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्वेता विश्वास ने बताया कि आज अपने गार्जियन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर आभार व्यक्त किया। महिला आयोग की गठन होने के पश्चात् आज पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से महिला आयोग की टीम ने मुलाक़ात की । इस अवसर पर नीतीश कुमार ने महिला सशक्तिकरण के दिशा में किए गए अनेक कार्यों की चर्चा की । उन्होंने आयोग के सभी सदस्यों को शुभकामना दी ।
बताते चले की राज्य महिला आयोग का कार्यकाल 3 वर्षों का है और अध्यक्ष समेत सदस्यों की यह नियुक्ति अधिकतम तीन साल के लिए की गई है। इसके अलावा जहानाबाद की प्रभावती मांझी, सिवान की डॉ. सुजाता सुम्ब्रई, भागलपुर की रबिया खातून, गोपालगंज की सुनीता कुशवाहा, पटना की श्वेता विश्वास, पूर्णियां की सुलोचना देवी एवं सहरसा की प्रो. गीता यादव को गैर सरकारी सदस्य के रूप में नामित किया है।