Nationalist Bharat
Other

जिला इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की नई कमेटी गठित,अजब लाल चौधरी चेयरमैन,नूतन सिंह बनी डिप्टी चेयरमैन

शिवहर:जिला पदाधिकारी रामशंकर की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के नई कमेटी का गठन किया गया। मौके पर अपर समाहर्ता कृष्णा मोहन सिंह भी मौजूद रहे।हालांकि नई कमेटी में सचिव का चुनाव 4 सितंबर को तय की गई। गौरतलब है कि जिला इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के पूर्व सचिव गिरीश नंदन सिंह “प्रशांत” भी रहे मौजूद।

सर्व समिति से नई कमेटी में चेयरमैन पद पर सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व जिला परिषद सदस्य अजब लाल चौधरी को चुना गया वहीं उप चेयरमैन पद पर भाजपा नेत्री नूतन सिंह को चयन किया गया।कोषाध्यक्ष पद पर आलोक कुमार तथा स्टेट डेलीगेट पद पर पूर्व सचिव गिरीश नंदन सिंह “प्रशांत “को चयन किया गया है।

कार्यकारिणी के पद पर योगेंद्र प्रसाद गुप्ता ,प्रेम शंकर पटेल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामकृपाल शर्मा ,अधिवक्ता रत्नेश झा, अधिवक्ता रानी गुप्ता, अधिवक्ता गणेश कुमार पटेल बारी ,अवध किशोर सिंह ,प्रमिला बैठा, कृष्ण मंगल सिंह ,मोहम्मद साबिर ,हरिकांत गुप्ता को चयन किया गया है।जिला इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिले में बेहतर कार्य कर रही है। नई कमेटी से पूर्व ,पूर्व कमेटी के द्वारा जिला इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिले में अग्नि पीड़ित परिजनों को तथा गरीबों को, बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सहायता कर अपना स्थान बना चुका है।

Related posts

पुलिस वाले ने ऐसा काम किया कि हर जगह हो रही तारीफ़

Nationalist Bharat Bureau

विष्णु का वरदान: विष्णु को बेहद पसंद हैं ये 3 राशियां, जीवन में नहीं रहती चिंता

cradmin

बिहार में प्रवासियों को क्वारेंटाइन करने का कागज़ी खेल,आम आदमी पार्टी ने उठाया सवाल

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment